नई दिल्ली. कांग्रेस को आज 24 सालों बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिलने वाला है. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने वोटिंग की थी. आज 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है और शाम 3 से 4 बजे […]
नई दिल्ली. कांग्रेस को आज 24 सालों बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिलने वाला है. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने वोटिंग की थी. आज 10 बजे से मतगणना शुरू हो गई है और शाम 3 से 4 बजे के बीच नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है. फ़िलहाल, देश भर के राज्य मुख्यालयों से मतपेटियां मतगणना स्थल यानी कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी है और मतगणना की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. इस बार मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है, वैसे तो खड़गे की जीत तय मानी जा रही है लेकिन गिनती में थरूर खड़गे को गच्चा दे सकते हैं.
Kishanganj, Bihar | Class 7 question paper terms Kashmir as separate country
Got this via Bihar Education Board. Ques had to ask what are people from Kashmir called? Mistakenly carried as what are people of country of Kashmir called? This was human error: Headteacher, SK Das pic.twitter.com/VVv1qAZ2sz
— ANI (@ANI) October 19, 2022
मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने कहा था कि, “देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय लाई गईं हैं और इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने एक ख़ास ‘स्ट्रांग रूम’ में रखा गया है. पार्टी मुख्यालय में ही मतगणना की जाएगी.” माना जा रहा है कि मतगणना के मौके पर दोनों उम्मीदवारों के एजेंट के अलावा उनके समर्थक कांग्रेस मुख्यालय पहुँचने वाले हैं.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री को चिट्ठी लिखकर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली की गई है. सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि चुनाव के दौरान इलेक्शन अथॉरिटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. बिना पोलिंग एजेंट के बक्सों को सील किया गया, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी नियमों की अनदेखी की गई है.
Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट