पटना. Bihar LRC Recruitment 2019: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये वैकेंसी 6875 पदों पर हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर दी गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रीया शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 रखी गई है. चुने गए उम्मीदवारों को स्पेशल सर्वे ऑफिस, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, स्पेशल कर्वे क्लर्क और एमिन के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इन पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा में उत्तर्णी होना होगा.
परीक्षा के लिए अभी तारीख पर निर्णय नहीं लिया गया है. कुल 6875 पदों पर वैकेंसी निकली है. स्पेशल सर्वे एमिन पद के लिए 4950, एमिन पद के लिए 550, स्पेशल सर्वे असिस्टेंट सेटेलमेंट ऑफिसर पद के लिए 275, स्पेशल सर्वे कानूनगो के लिए 550 और स्पेशल सर्वे क्लर्क पद के लिए 550 वैकेंसी हैं. उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और सभी पद के लिए अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है.
Bihar LRC Recruitment 2019: कैसें करें आवेदन
– आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर बिहार स्पेशल सर्वे ऑफिसर रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
– रजिस्टर करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
– आवेदन पत्र भरकर सब्मिट पर क्लिक करें.
– रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन करें.
– फॉर्म भरें.
– दस्तावेज अपलोड करें.
Bihar LRC Recruitment 2019: वेतन- उम्मीदवारों को प्रति माह वेतन इस प्रकार मिलेगा:
– स्पेशल सर्वे एमिन पद के उम्मीदवार को 31,000 रुपये
– एमिन पद के उम्मीदवार को 22,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे सेटलमेंट असिस्टेंट ऑफिसर पद के उम्मीदवार को 59,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे कानूनगो पद के उम्मीदवार को 36,000 रुपये
– स्पेशल सर्वे क्लर्क पद के उम्मीदवार को 25,000 रुपये
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
View Comments
PLS CALL OR REPLY ME NEWS OF LRC VACANCY
2019 DUE TO I AM A CANDIDATE OF AMIN
Tirbirava