नई दिल्ली: Bihar Judicial service exam notification 2020: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया हैं. नोटिस की मानें तो बिहार ज्यूडिशियल सर्विस कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2020 के लिए फार्म जारी किया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आज ही एग्जाम के लिए आवेदन कर सकतें हैं.
आपको बता दें कि इस बार बीपीएसी कमीशन ने बिहार ज्यूडिशियल सर्विस 221 पदों की भर्ती के लिए फार्म जारी किया हैं. अभ्यर्थियों को सलाह हैं कि पदों की संख्या का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
वे अभ्यर्थी जो कि एग्जाम देने के इच्छुक हैं वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. फार्म भरते समय आवश्यक डॉक्यूमेंट लगा दें अन्यथा विभाग द्वारा फार्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
आनलाइन फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बीपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके पश्चात वे बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन का समय 12 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 रखा गया हैं. इसके पश्चात फार्म एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे इसलिए सभी अपना फार्म पूर्ण रुप से भर कर जमा करा दें.
वहीं कमीशन द्वारा फीस भरने का अंतिम दिन 3 अप्रैल 2020 रखा गया हैं. सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता हैं कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद वे बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2020 के लिए निर्धारित शुल्क राशि जमा करा सकतें हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि बीपीएससी की ऑफिशियल वेबासाइट के जरिए एग्जाम और फार्म से रिलेटेड गाइडलाइन अवश्य पढ़ लें.
वे अभ्यर्थी जो कि बिहार ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2020 एग्जाम के लिए आवेदन करने जा रहें है उन्होंने लॉ कि डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ली हो अन्यथा वे एग्जाम देने योग्य नहीं होंगे. वहीं दूसरी ओर बीपीएसी नियमानुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 अगस्त 2019 से पहले 22 वर्ष और 1 अगस्त 2018 से पहले 35 साल के अंदर हों.
वहीं कमीशन ने महिला अभ्यर्थी और अन्य के लिए उम्र की विभिन्न कैटेगरी बनाई हैं. एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई गाइडलाइन का उपयोंग करें.
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…