Bihar Excise SI Admit card 2019: बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड्स जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic से डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षा 9 जून 2019 को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. बिहार एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (Bihar Excise SI examination) के एडमिट कार्ड्स को बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) ने जारी कर दिए. बिहार एक्साइज भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी प्रिलिमनरी एग्जाम के लिए बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic से डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएसएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडि़डेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. उसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा. बिहार पुलिस एक्साइड सब इंस्पेक्टर प्रिलिमिरी परीक्षा 9 जून 2019 को आयोजित की जाएगी.
इस प्रिलिमरी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए 200 मार्क्स निर्धारित हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है.
बीपीएसएससी (BPSSC) प्रिलिमनरी एग्जाम सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पर आधारित होगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. अभ्यर्थियों को दूसरे दौर में क्वालीफाई करने के लिए इस परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है.
बीपीएसएसी की मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला हिंदी का जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं जिसका एग्जाम टाइम 2 घंटे का होगा. वहीं दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारत का इतिहास, भारत का भूगोल, मैथमैटिक्स और मानसिक योग्यता पर आधारित होगा. इस पेपर में भी 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं. दूसरे पेपर के लिए भी परीक्षा का टाइम 2 घंटे का होगा.
इसके बाद एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को एक्साइज सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी ज्वाइन कर सकेंगें उनका पे स्केल 9300-34800 + grade pay 4200 होगा.