नई दिल्ली: कक्षा 1 से 5 के लिए अगर मास्टर बनना चाहते है तो आपको बीटीसी (D.El.Ed) की परीक्षा देनी होगी. इसको उत्तीर्ण करने के बाद ही आप BTET या CTET पास करके शिक्षक बन सकते हैं. अब इसी एग्जाम (बिहार डीएलएड परीक्षा 2024) की तारीख बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिलीज कर दी है. कुछ ही दिनों में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट पता कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको – dledsecondary.biharboardonline.com. पर जाना है. यहां न केवल अपडेट पता चलेगा बल्कि परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचना भी प्राप्त की जा सकती है.
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक Bihar DElEd Exam 2024 का आयोजन शनिवार, 30 मार्च 2024 के दिन किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार को बिहार के मनचाहें डीएलएड कॉलेजों में 2 साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स (D.El.Ed) में प्रवेश का मौका मिलता है. केवल ये एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट ही डीएलएड कोर्स (D.El.Ed Course) में दाखिला ले सकते हैं.
एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख अभी जारी नहीं हुई है इसलिए इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दी जा सकती. हालांकि आज से 8 दिनों के अंदर एग्जाम का आयोजन होना है, ऐसे में आशा की जा सकती है कि एडमिट कार्ड जल्द रिलीज होंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार ऊपर दी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिलीज होने के बाद अपने (उम्मीदवार) लॉगिन डिटेल्स डालकर इसे डाउनलोड कर लें.
मार्च में एग्जाम के आयोजन के बाद ऐसी आशा है कि रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद चयनित कैंडिडेट्स की काउंसलिंग होगी. ये प्रोसेस मई-जून महीने में आयोजित की जा सकती है. चुने गए कैंडिडेट्स को उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज आवंटित किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए UR, EWS, EBC और BC कैंडिडेट्स के लिए फीस 960 रुपये है. वहीं SC, ST, PH कैंडिडेट्स के लिए फीस 760 रुपये है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…