पटना. Bihar D.El.ED Notification 2019: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board, BCECEB) ने राज्य में एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा (Diploma in Elementary Education) की 650 सीटों पर प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत मार्क्स से पास कर रखी है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए पासिंग मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है. आपको बता दें कि इसके जरिए बिहार के विभिन्न सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश होता है.
Bihar De.El.Ed 2019 Important dates:
आवेदन शुरू होने की तारीख – 23 अप्रैल 2019.
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 मई 2019.
मेरिट लिस्ट का एलान – 20 मई 2019
पहली एडमिशन सूची – 19 से 24 जून 2019 के बीच
Bihar De.El.Ed 2019 Eligibility:
एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 साल होनी चाहिए, वहीं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. अभ्यर्थी न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास हो. एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम मार्क्स की सीमा 45 प्रतिशत है.
Bihar De.El.Ed 2019: एडमिशन के लिए कैसे और कहां करें आवेदन
बिहार में एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा के लिए कुल 650 सीटों पर एडमिशन होना है. अप्लाई करने के बाद अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को यहां क्लिक कर पढ़ें.
यहां करें आवेदन-
1. डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, मुजफ्फरपुर की वेबसाइट dietrambagh.in
2. पीटीईसी, पटाही की वेबसाइट ptecpatahi.harmoniousinfotech.online
3. पीटीईसी, सोरहत्था, वैशाली की वेबसाइट www.ptecsurhatha.in
Bihar De.El.Ed 2019 में आवेदन करने के लिए मुख्य बातें-
– ऊपर दिए गए कॉलेजों की वेबसाइट पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान रखें.
– आवेदन से पहले वेबसाइट पर जाकर निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फोटो, एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार रखें.
– आवेदन के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए 100 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा.
– आवेदन के बाद सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी और उसके बाद मेरिट और आरक्षण के आधार पर एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
View Comments
your online site not working proper..not opening web page..find somyjing error,than how to apply farm onlin..please help us
site not working
site not working...not open web page ..from last 2 days..