पटना. Bihar BPSC Recruitment 2019: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल के कुल 28 पदों पर वैकेंसी निकाली है. बीपीएसससी इस भर्ती के जरिए लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार में सिविल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी. बिहार पीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2019 से शुरू होगी जो कि 26 सितंबर तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar BPSC Assistant Engineer Recruitment 2019: प्रमुख तारीखें और अन्य जानकारी-
कुल पदों की संख्या – 28
सिविल इंजीनियर के पदों की संख्या – 10
मैकेनिकल इंजीनियर के पदों की संख्या – 18
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 16 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 26 सितंबर 2019
एप्लीकेशन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख – 30 सितंबर 2019
एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यू करने की आखिरी तारीख – 4 अक्टूबर 2019
Bihar BPSC Assistant Engineer Recruitment 2019: न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता-
बिहार लघु जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास सिविल अथवा मैकेनिकल इंजीनियरंग या फिर इसके समकक्ष कोई डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा कोई अन्य योग्यता नहीं मांगी गई है.
बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए बीपीएससी की वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी. अभ्यर्थी बीपीएससी के कार्यालय में 21 अक्टूबर 2019 शाम 5 बजे तक एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भेज सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन आवेदन के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.
आपको बता दें कि बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुल 6 पेपर देने होंगे जिनमें 4 आवश्यक और 2 वैकल्पिक विषय होंगे. कंपल्सरी पेपर में अभ्यर्थियों से अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं दो वैकल्पिक पेपर्स में सिविल या मैकेनिकल से जुड़े प्रश्न होंगे. प्रत्येक पेपर का पूर्णांक 100 होगा और अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…