Bihar BPSC 64th Prelims Result 2018-19: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Bihar BPSC 64th Prelims Result 2018-19: 22 फरवरी शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 17 हजार 257 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Bihar BPSC 64th Prelims Result 2018-19: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • February 22, 2019 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 22 फरवरी शुक्रवार को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. BPSC के इस एग्जाम में 17 हजार 257 उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अब मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करे.

बिहार की प्रमुख वेबसाइट लाइव सिटीज में छपी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम रिजल्ट जारी किए गए हैं. 16 दिसंबर 2018 को बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन कराया था. जिसके बाद 27 दिसंबर को परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे परीक्षा होने के 3 महीनों के भीतर ही जारी कर दिया जाता है. ऐसे में पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार आयोग 18 फरवरी से 23 फरवरी के बीच रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.

बता दें कि बीपीएससी की इस परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में आयोजित कराई हई थी जिसके लिए कुल 808 एग्जाम सेंटर भी बनाए गए थे. बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती के जरिए खाली 1465 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा. प्रीलीम्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा देंगे.

Intelligence Bureau Job 2019: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी के लिए निकली 318 पदों पर वेकैंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Railway Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट आरआरबी आरआरसी सीएमआरएल 2019 भर्तियों के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह से भरे जाएंगे फॉर्म

Tags

Advertisement