पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आज यानी कि 14 दिसंबर आखिरी दिन है. जिन कैंडिडेटों ने बीपीएससी का फॉर्म दाखिल किया हो, वो अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होना है. बिहार के 35 जिलों में कुल 808 परीक्षाकेंद्र बनाए गए है. जहां 16 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी. बताते चले कि बीपीएससी ने 64वीं सयुंक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि इस बार कुल 1465 पदों की भर्तियां होगी. बीपीएससी के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) तीन अगस्त 2018 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक हुआ था.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पास करना बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के हजारों युवाओं का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में लोग इसका फॉर्म भरते हैं. बीपीएससी के सफल परीक्षार्थियों को बिहार में सरकारी अधिकारी की नौकरी मिलती है. प्रत्येक साल आयोजित होने वाले बीपीएससी की परीक्षा में कैंडिडेटों को केंद्र परिसर पर अनुशासन बरतना होता है. परीक्षा केंद्रोंं पर मोबाईल, ब्लूटुथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री ले जाने की मनाही होती है.
अपना एडिमट कार्ड कैसे करे डाउनलोड
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाना होगा.
2. उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है.
3. यहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
4. इसके बाद अपना यूनिक आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें.
5. यूनिक आईडी और पासवर्ड बताने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा. उसे डाउनलोड कर आगे की यूज के लिए प्रिंट करवा लें.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…