पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आज यानी कि 14 दिसंबर आखिरी दिन है. जिन कैंडिडेटों ने बीपीएससी का फॉर्म दाखिल किया हो, वो अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होना है. बिहार के 35 जिलों में कुल 808 परीक्षाकेंद्र बनाए गए है. जहां 16 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी. बताते चले कि बीपीएससी ने 64वीं सयुंक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि इस बार कुल 1465 पदों की भर्तियां होगी. बीपीएससी के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) तीन अगस्त 2018 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक हुआ था.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पास करना बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के हजारों युवाओं का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में लोग इसका फॉर्म भरते हैं. बीपीएससी के सफल परीक्षार्थियों को बिहार में सरकारी अधिकारी की नौकरी मिलती है. प्रत्येक साल आयोजित होने वाले बीपीएससी की परीक्षा में कैंडिडेटों को केंद्र परिसर पर अनुशासन बरतना होता है. परीक्षा केंद्रोंं पर मोबाईल, ब्लूटुथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, घड़ी, आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक्स सामग्री ले जाने की मनाही होती है.
अपना एडिमट कार्ड कैसे करे डाउनलोड
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाना होगा.
2. उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है.
3. यहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
4. इसके बाद अपना यूनिक आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें.
5. यूनिक आईडी और पासवर्ड बताने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखने लगेगा. उसे डाउनलोड कर आगे की यूज के लिए प्रिंट करवा लें.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…