Bihar Board exam 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से होगा. इस बार परीक्षा पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिसे छात्रों को जाने लेना जरूरी है.
पटना. Bihar Board exam 2019: बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी और 21 फरवरी तक चलेंगी. इस बार बिहार बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है. बदले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 पैटर्न को लेकर BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा है कि इस बार परीक्षा के लिए 10 पेपर सेट तैयार किए गए हैं. सभी छात्रों को अलग प्रश्न-पत्र दिया जाएगा. प्रश्न -पत्र के 10 सेटों को जानकारी टीचर को भी नहीं होगी. नकल को रोकने के लिए परीक्षा हाल में टीचर को भी सेल फोन लेकर नहीं आने दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 (Bihar Board exam 2019) में अधिकतर छात्र 85 प्रतिशत भी मार्क्स नहीं ला पाते हैं जिसकी वजह से विभाग ने इस बार विस्तृत प्रश्नों की संख्या को इस बढ़ा दिया है. इस बार पेपर में 27 प्रश्न विकल्पीय दिए जाएंगे. 27 प्रश्नों में से छात्रों को सिर्फ 15 प्रश्नों के ही उत्तर देनें होगें. प्रश्नों-पत्रों को और सरल बनाने के लिए विभाग अगले वर्ष से वर्कशॉप का भी आयोजन कर सकती है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक (Bihar Board Matric exam 2019 time table) और इंटर परीक्षा 2019 (Bihar Board 12th Date Sheet 2019) ये टिप्स फॉलों कर पा सकेंगे अच्छे नंबर-
https://www.youtube.com/watch?v=yg0ybvv5V7Q