Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Bihar Board Exam 2019-20: बिहार बोर्ड इंटर में 27 अप्रैल से शुरू होंगे 2019-20 सत्र के ऑनलाइन नामांकन, offssbihar.in पर करें अप्लाई

Bihar Board Exam 2019-20: बिहार बोर्ड इंटर में 27 अप्रैल से शुरू होंगे 2019-20 सत्र के ऑनलाइन नामांकन, offssbihar.in पर करें अप्लाई

Bihar Board Exam 2019-20: बिहार बोर्ड 12वीं के वर्ष 2019-20 सेशन की नामांकन प्रक्रिया 27 से शुरू हो जाएगी. 11 मई तक स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट offssbihar.in पर अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एक साथ 5 से 20 कॉलेजों और स्कूलों का ऑप्शन दे सकते हैं. वहीं सीबीएसई और आईसीएसआई बोर्ड स्टूडेंट्स 28 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
Bihar Board Exam 2019-20:
  • April 26, 2019 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार बोर्ड 12वीं के वर्ष 2019-20 सेशन की नामांकन प्रक्रिया शनिवार (27 अप्रैल) से शुरू हो जाएगी. 11 मई तक स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट offssbihar.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एक साथ 5 से 20 कॉलेजों और स्कूलों का ऑप्शन दे सकते हैं. इस बार भी नामांकन ऑनलाइन प्रोसेस से होगा. बोर्ड ने एडमिशन के लिए 3319 कॉलेजों की लिस्ट ओएफएसएस की वेबसाइट पर डाली है.

कैसे करें आवेदन:
-स्टूडेंट्स को एक कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
-आवेदन करने के लिए एक ही ई-मेल और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें.
-सुविधा के लिए छात्र प्रोस्पेक्टस देख सकते हैं.
-ओएफएसएस में पिछले साल के कट ऑफ मार्क्स देख लें. इसके बाद ही आवेदन करें.
-ओएफएसएस की वेबसाइट पर एक बार अप्लाई करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता.
-स्टूडेंट्स के पास 5 से 20 कॉलेज देने का विकल्प है. उन्हें तीन सौ रुपये फीस भी जमा करानी होगी.
-ई-चालान जमा कराने पर इन्फॉर्मेशन वेबसाइट पर 48 से 72 घंटे बाद अपडेट हो जाएगी. इसकी सूचना स्टूडेंट्स के मोबाइल और ई-मेल पर भेजी जाएगी.
-इंटरमीडिएट में नामांकन सभी सरकारी, प्राइवेट, डिग्री कॉलेज और एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों में लिया जाएगा.

आईसीएसआई और सीबीएसई स्टूडेंट्स को 28 मई तक मौका: आईसीएसआई और सीबीएसई के स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स को 27 अप्रैल से 11 मई तक का वक्त दिया गया है. वहीं ICSI और CBSE स्टूडेंट्स 28 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. इन बोर्ड्स का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है.

ऐप से भी करें अप्लाई: स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए बोर्ड ने एक ऐप भी बनाया है. गूगल प्ले स्टोर में OFSS नाम से यह ऐप मौजूद है. कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्प सेंटर भी बनाया गया है. स्टूडेंट्स 612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं.

Railway Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में चीफ मैनेजर, अडिशनल जनरल मैनेजर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां @indianrailways.gov.in

Ignou June 2019 term-end exam: इग्नू विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ाई @exam.ignou.ac.in

Tags

Advertisement