Advertisement

Bihar Board D.El.Ed Result 2018: बिहार बोर्ड ने जारी किया डीएलएड रिजल्ट @biharboard.ac.in

Bihar Board D.El.Ed Result 2018: बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति ने शुक्रवार को डीएलएड की तीन प्रशिक्षण सत्रों - 2014-16, 2015-17 और 2016-18 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट शनिवार 19 जनवरी तक समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा में कुल 5,291 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisement
Bihar Board D.El.Ed Result 2018
  • January 18, 2019 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड के तीन प्रशिक्षण सत्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. समिति ने शुक्रवार को 2014-16, 2015-17 और 2016-18 तीनों सत्रों का रिजल्ट जारी किया है. प्रशिक्षण सत्र का रिजल्ट जारी करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि तीनों सत्रों के कुल 16,665 कैंडिडेट में से करीब 15,291 कैंडिडेट ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होंने आगे बताया कि पूरा रिजल्ट शनिवार 19 जनवरी तक समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर अपलोड कर दिया जाएगा जिसे वहां पर देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, कैंडिडेट अपना रोल नंबर वेबसाइट में दर्ज करके अपना-अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

रिजल्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सत्र 2014-16 में 2333 कैंडिडेट, 2015-17 में 5027 कैंडिडेट और 2016-18 में 7931 कैंडिडेट सफल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में क्रमशः 2704, 5417 और 8544 कैंडिडेट शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 74 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे वहीं चार कैंडिडेट को परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था.

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड डीएलएड के आवेदन 10 सितंबर 2018 से भरवाए थे जिनकी अंतिम तिथि 17 सितंबर 2018 थी. इस परीक्षा के लिए छात्रों ने 13 सौ रुपये का आवेदन शुल्क अदा किया था. वहीं समय पर आवेदन नहीं कर सके अभ्यार्थी ने 18 से 21 सितंबर तक 175 रुपये का विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए थे.

Bihar Board D.El.Ed Result 2018: बिहार बोर्ड डीएलएड रिजल्ट देरी के बाद अब इस दिन होगा जारी @biharboard.ac.in

NEET MDS 2019 results declared: एनईईटी एमडीएस 2019 नतीजे घोषित, @natboard.edu.in पर ऐसे देखें ऑनलाइन रिजल्ट

https://www.youtube.com/watch?v=iky9E6amvJQ

Tags

Advertisement