Bihar Board 12th Exam 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 9 जनवरी से 18 जनवरी 2021 तक किया जाएगा.
Bihar Board 12th Exam 2020: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 2020 का आयोजन 9 जनवरी से 18 जनवरी 2021 तक किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड ने इंटरमीडिए परीक्षा 2021 के कार्यक्रम में भी संशोधन किया है. परीक्षा अब दो शिफ्ट में 1 से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरा सेशन दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इंटरमीडिएट एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
Bihar Board 12th Exam 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Bihar Board 12th Exam 2020 लिंक पर क्लिक करें.
Bihar Board 12th Exam 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=hx7oI8DG7YE