BSEB Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज जारी करेगा. आज रिजल्ट जारी करने के बाद ही बिहार देश पहला बोर्ड बन जाएगा जो रिकॉर्ड 44 दिनों में परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड की परीक्षा इस बार कुल 3 लाख 15 हजार 371 अभ्यर्थी शामिल हुए थें.
पटना. BSEB Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड हमेशा सुर्खियां में रहा है, कभी टॉपर घोटालें को लेकर तो कभी एग्जाम में फर्जीवाड़ों को लेकर, लेकिन इस बार बिहार बोर्ड अपने काम की वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, बिहार बोर्ड इस बार परीक्षा खत्म होने के 44 दिन के अंदर 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाने जा रहा हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति आज दोपहर 1 बजे 12वीं के परिणाम जारी करेगा. इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 अभ्यर्थी शामिल हुए थें.
बिहार बोर्ड के सख्त निर्देशों का ही परिणाम है कि विभाग ने 13 लाख छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन सिर्फ 10 दिन में ही कर लिया और आज यानी कि 30 मार्च 2019 को नजीते जारी कर रहा है. बिहार बोर्ड तीनों संकायों आर्ट्स, साइंट, वाणिज्य और वोकेशनल कोर्सों का परिणाम एक साथ जारी करेगा. 30 मार्च को 12वीं के नतीजे जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन जाएगा.
बिहार बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसको लिए प्रशासन ने पूरी तैयारीयों के बीच एग्जाम का आयोजन किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरी लगाएं थें. इसके अलावा सेंटर 500 मीटर दायरे में आने वाली फोटों स्टेट दुकानों को एग्जाम तक बंद करने का आदेश दिया गया था.
BSEB Bihar Board 12th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट ऐसे देखें
1- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, Indiaresults.com, www.biharboard.ac.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 टैब शो होगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
3-BSEB 12th result 2018 का लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
4: बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2018 लिंक में अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
5: सभी डिटेल भरने के बाद एक बार चेक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.