Bihar Board 10th Result 2022 बिहार, बिहार बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (BSEB) बहुत जल्द बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित करने वाला है. छात्रों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, किसी भी समय 10वीं के रिजल्ट की डेट और टाइमिंग की घोषणा हो सकती है. बता दें […]
बिहार, बिहार बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (BSEB) बहुत जल्द बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के रिज़ल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित करने वाला है. छात्रों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, किसी भी समय 10वीं के रिजल्ट की डेट और टाइमिंग की घोषणा हो सकती है. बता दें बोर्ड की आखिरी परीक्षा 24 मार्च को हो चुकी है और अब दसवीं के रिजल्ट ऑनलाइन ही रिलीज़ किए जाने वाले हैं. बिहार बोर्ड के दसवीं के टॉपर्स की घोषणा पहले पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी, जिसके बाद biharboardonline.bihar.gov.in पर डाउनलोड लिंक लाइव हो जाएगा.
बात विगत वर्षों के बिहार बोर्ड रिसल्ट की करें तो यहां, 2021 में 10वीं का रिजल्ट 78.17% रहा था. इसके अलावा 2020 में 80.59%, 2019 में 80.73%, वहीं, 2018 में 68.89% और साल 2017 में 50.12% छात्रों ने बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास की थी. ऐसे स्वाभाविक रूप से इस साल रिसल्ट बेहतर रहने की उम्मीद है.
बता दें कि बिहार बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स और कुछ प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर जारी होंगे. आपको बता दें कि इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सामान्य लेखनी की जगह मुख्य रूप से MCQ प्रश्नों को जगह दी गई थी. बिहार बोर्ड ने 08 मार्च को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिका जारी की थी. वहीं, छात्रों को इस पर आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था. और अब बिहार बोर्ड छात्रों के फाइनल रिजल्ट जारी करने को तैयार है.