Bihar Board 10th Result 2019 Dates: बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने 12वीं का रिजल्ट 30 मार्च को जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड (BSEB) द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम की घोषणा जल्द की जाएगी.
पटना. Bihar Board 10th Result 2019 Dates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं बोर्ड घोषित करने की तिथियों की अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को उम्मीद थी कि बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित करने के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जल्द घोषित करेगा, लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक 10वीं रिजल्ट के तारीखों का कोई ऐलान नहीं किया है. बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित 10वीं की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को सलाह है कि अभ्यर्ती समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार कुल 16.60 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थें. 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल न होने पाए इसके लिए विभाग ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की थी. बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2019 रिजल्ट छात्र www.Indiaresults.com पर देख सकते हैं-
1- सबसे पहले अभ्यर्थी www.Indiaresults.com वेबसाइट पर जाएं.
2- www.Indiaresults.com वेबसाइट पर जानें के बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
3- बिहार 10वीं रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर होगा.
4- बिहार कक्षा 10 का रिजल्ट डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत आपको पड़ेगी.
आपकों बता दें कि बिहार बोर्ड (BSEB) ने परीक्षा खत्म होने के बाद रिकॉर्ड 44 दिनों में 12वीं का रिजल्ट घोषित 30 मार्च को घोषित कर दिया है. इसी के साथ बिहार बोर्ड (BSEB) देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है जो मार्च में ही रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 79.76 रहा है. आर्ट्स संकाय को छोड़ सभी संकायों में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.