Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Bihar Board compartment result 2018: अगले सप्ताह तक जारी होंगे BSEB की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे

Bihar Board compartment result 2018: अगले सप्ताह तक जारी होंगे BSEB की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे

BSEB यानि बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह घोषित होने वाले हैं. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों  biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
BSEB Bihar Board 12th Result 2019
  • August 27, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बिहार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (BSEB) की 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जल्द आने वाले हैं. खबर है कि ये नतीजे अगले सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटें  biharboard.online और biharboardonline.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. बता दें कि इसकी परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की गईं थीं. बता दें कि बीते 26 अगस्त को बिहार बोर्ड के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित किए गए.  

12वीं की वार्षिक परीक्षाओं में 17.70 छात्र बैठे थे जिनमें से 12.11 छात्र पास हुए थे. इनमें 6,67,505 लड़के थे. 1,89,326 छात्रों को पहली डिवीजन हासिल हुई थी. 6,63,884 छात्रों को सेकंड और 3,57,103 छात्रों को थर्ड डिवीजन हासिल हुई.

नतीजों को बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने इस बार 50 प्रतिशत वैकल्पित सवाल रखे थे. अगर को छात्र 8 अंकों से किसी एक सब्जेक्ट में फेल होता है या दो सब्जेक्ट में 4-4 अंकों से फेल होता है तो उसे पास करने के लिए अंक दें दिए जाएंगे. अगर किसी छात्र के 75% अंक आते हैं लेकिन वह एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है और उसमें उसके अत्यधिक 10% अंक कम होते हैं तो उसे किसी हाल में पास कर दिया जाएगा.

BSEB Bihar 12th Compartment results 2018: बिहार बीएसईबी के 12वीं के कंपार्टमेंट के नतीजे घोषित, इस तरह करें चेक

CBSE CTET 2018: सीटीईटी 2018 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का आखिरी दिन आज, ctet.nic.in पर करें रजिस्टर

Tags

Advertisement