Bihar CET BED 2025: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बिहार में बड़ा मौका आया है. दरसल बिहार में शैक्षणिक वर्ष 2025-27 के लिए बीएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीएड कोर्स में नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-B.Ed. 2025) के जरिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को इस बार भी परीक्षा करवाने को मिली है.

आवेदन प्रक्रिया शुरू

बीएड नामांकन के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी ने आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री प्रोग्राम में नामांकन के लिए 27 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों से निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं हो पाता उनके लिए 28 अप्रैल से 2 मई 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन करने का विकल्प रहेगा. इसके साथ ही 3 मई से 6 मई के बीच अभ्यर्थी अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे.

इस डेट को होगा परीक्षा का आयोजन

CET-B.Ed. 2025 परीक्षा का आयोजन 24 मई 2025 को होने की संभावना है. एडमिट कार्ड 18 मई को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. एक्साम्स का रिजल्ट 10 जून 2025 तक घोषित किया जा सकता है.

पिछले साल की तुलना में बढ़ सकती हैं सीट

पिछले साल बीएड पाठ्यक्रम में राज्य की 14 यूनिवर्सिटी से संबद्ध 341 कॉलेजों में कुल 37,300 सीटों पर दाखिले हुए थे. उस समय 2,08,818 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इस साल सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

श्री लंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी