Inkhabar logo
Google News
10वीं पास छात्रों के लिए बड़ा मौका, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी

10वीं पास छात्रों के लिए बड़ा मौका, तो रेलवे में इन पदों पर मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली।  अगर आप भी 10वीं पास हैं और जल्द नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आज से ही भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

10वीं पास योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आज ही अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्तियां उत्तर मध्य रेलवे की अप्रेंटिस पदों के लिए है जिसके लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए. अप्रेंटिस पदों के लिए कुल 1659 पदों को भरा जाएगा. इसके आवेदन के लिए आप आज हुई भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बात आयु सीमा की करें तो उम्मीदवारों 15-24 वर्ष का होना चाहिए. यहाँ आपको बता दें, कुल 1659 भर्ती पदों में 703 प्रयागराज, 660 झाँसी और 296 आगरा के लिए है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदनकर्ता को चाहिए की वे आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य हो इसके बाद रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. आप आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org या फिर उम्मीदवार सीधे तौर पर इस लिंक rrcpryj.org पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

10 pass job10th10th pass bharti10th pass government job10th pass govt job10th pass govt jobs 202210th pass job10th pass job 202110th pass jobs10th pass railway bharti10th pass upcoming vacancygovt job after 10thgovt jobs for 10th passjob after 10th in railwayjobs for 10th failjobs for 10th passrailway bharti 10 passrailway job 10th passrailway jobs for 10th pasrailway jobs for 10th passtop 10 government jobs in india for 10th pass
विज्ञापन