Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BHU UET Answer Key 2019: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 4 जून को जारी कर सकती है यूईटी आसंर की, www.bhuonline.in से करें डाउनलोड

BHU UET Answer Key 2019: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 4 जून को जारी कर सकती है यूईटी आसंर की, www.bhuonline.in से करें डाउनलोड

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू यूईटी 2019 परीक्षा की आसंर की 4 जून 2019 को जारी कर सकता है. ये आंसर की आधिकारिक वेबसाइट www.bhuonline.in पर जारी की जाएगी. यूईटी 2019 आंसर की में किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज भी कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 14 मई से 17 मई के बीच आयोजित कराई गई थी.

Advertisement
BHU UET Answer Key 2019
  • June 2, 2019 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) 4 जून को UET की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bhuonline.in पर जारी कर सकती है. अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 14 मई से 17 मई के बीच आयोजित कराई गई थी. बीएचयू यूईटी 2019 के लिए पहले आंसर की जारी करेगा. अगर उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले आधिकारिक आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. जिसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) UET रिजल्ट 2019 घोषित करने से पहले अंतिम आंसर की जारी करेगी.

UET आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने अंको की गणना कर सकते हैं. आंसर की जारी होने के बाद UET 2019 परीक्षा में उपस्थित छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. UET 2019 का आयोजन ऑफलाइन किया गया था. परीक्षा के बाद छात्रों को उनके साथ यूईटी प्रश्न पत्र 2019 और उपयोग की गई ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेने की अनुमति दी गई थी.

उम्मीदवार आंसर जारी होने के बाद प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट की मदद से अपने अंको की गणना आसानी से कर सकते हैं. UET 2019 में स्टूडेंट के प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंकों दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से एक अंक काटा जाएगा. जो प्रश्न छात्र ने हल नहीं किया होगा उसके लिए शून्य अंक दिए जाएंगे

कैसे करें बीएचयू यूईटी आंसर की 2019 डाउनलोड: How To download BHU UET Answer Key 2019

  • आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, bhuonline.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए हुए लिंक BHU UET 2019 आंसर की पर क्लिक करें
  • इसके बाद आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए उसी का प्रिंटआउट लें.

छात्र आंसर की जारी करने की तारीख से 3 दिनों के अंदर BHU UET 2019 की आंसर की को चुनौती दे सकते हैं. प्रत्येक चुनौती को प्रस्तुत करने के लिए छात्रों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 (केवल एक सौ) का भुगतान करना होगा. प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन (डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जा सकता है. चुनौती सही पाए जाने पर प्रोसेसिंग शुल्क एक ही खाते (डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग) में वापस कर दिया जाएगा.

CBSE Class 12th Re-Evaluation Result 2019: सीबीएसई बोर्ड 12वीं पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जल्द होगा जारी, स्टूडेंट्स रहें अलर्ट www.cbseresults.nic.in

RBSE Rajasthan Board 8th BSER Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम से जुड़ी पूरी डिटेल्स www.rajresults.nic.in

Tags

Advertisement