Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BHU SET Cutoff List 2019: केंद्रीय हिंदू बॉयज स्कूल के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू एसईटी कट ऑफ जारी, जानें डिटेल्स

BHU SET Cutoff List 2019: केंद्रीय हिंदू बॉयज स्कूल के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू एसईटी कट ऑफ जारी, जानें डिटेल्स

BHU SET Cutoff List 2019: केंद्रीय हिंदू बॉयज स्कूल के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बीएचयू एसईटी कट ऑफ जारी कर दी गई है. स्कूल के द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 86 प्रतिशत है. वहीं एससी के लिए 81, एसटी के लिए 76 और बीएचयू के एससी, एसटी और दिव्यागं कर्मचारियों के बच्चों के लिए 25 अंक प्रतिशत और बीएचयू के सामान्य वर्ग के कर्मचारियों के लिए 33 प्रतिशत है.

Advertisement
BHU SET Cutoff List 2019
  • June 13, 2019 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू से जुड़े सेंट्रल हिंदू स्कूल, सीएचएस बॉयज में कक्षा 6, कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए मंगलवार को कट ऑफ मार्क सूची जारी की गई. कक्षा छठी और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 21 जून और 22 जून को सीएचएस में होगी. स्कूल द्वारा जारी सूची के अनुसार, सामान्य उम्मीदवार के लिए कट ऑफ 86, एससी के लिए 81, एसटी के लिए 76 और 25 बीएचयू कर्मचारी एससी, बीएचयू कर्मचारी एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए है. इसके अलावा बीएचयू कर्मचारी जनरल के बच्चों के लिए कट ऑफ 33 प्रतिशत है.

सीएचएस प्रिंसिपल डॉ नीरू बहल ने कहा कि कक्षा नौवीं के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए कट ऑफ 69, एससी के लिए 58, एसटी के लिए 56 और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 57 है. बीएचयू कर्मचारी जनरल के लिए 33, बीएचयू कर्मचारी एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 25 है. उन्होंने बताया ग्यारहवीं गणित के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 71, एससी के लिए 63, एसटी के लिए 57 और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 65 है. बीएचयू कर्मचारी जनरल के लिए 39, बीएचयू कर्मचारी एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 25 है.

कक्षा ग्यारहवीं के जीव विज्ञान में प्रवेश के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 68, एससी के लिए 60, एसटी के लिए 58 और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 49 है. बीएचयू कर्मचारी जनरल के लिए 35, बीएचयू कर्मचारी एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 25 है. ग्यारहवीं कला और वाणिज्य के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 73, एससी के लिए 69, एसटी के लिए 61 और शारीरिक रूप से विकलांग के लिए 56 है. बीएचयू कर्मचारी जनरल के लिए 36, बीएचयू कर्मचारी एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 25 है.

केंद्रीय हिंदू स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर आरएस दुबे ने कहा कि नौवीं कक्षा के लिए काउंसलिंग 22 जून को होगी. इसी तरह 11 मैथ और बायो की काउंसलिंग 24 जून और 25 जून को होगी. आर्ट्स और कॉमर्स के लिए काउंसलिंग 26 जून को होगी. ग्यारहवीं की पेड सीटों के लिए काउंसलिंग 27 जून को होगी. उम्मीदवार अपने परिणाम bhuonline.in पर देख सकते हैं.

BHU SET 2019 Result Declared: बीएचयू एसईटी 2019 कक्षा 9वीं और 11वीं एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी www.bhuonline.in

AIIMS MBBS Topper List 2019: नीट परीक्षा में 2 रैंक पाने वाले भाविक बंसल ने टॉप की एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2019, 4 स्टूडेंट्स 100 परसेंटाइल के साथ पास

Tags

Advertisement