नई दिल्ली. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। बीईएमएल ने ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 पदों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in […]
नई दिल्ली. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। बीईएमएल ने ग्रुप ए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 पदों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वैकेंसी के कुल 25 पदों में, डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 5 सीटें, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 6 सीटें, सीनियर मैनेजर के लिए 5 सीटें, मैनेजर के लिए 8, और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 1 सीट शामिल की गई हैं। बता दें कि बीईएमएल BEML द्वारा जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 है।
बीईएमल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए BEML की आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं।
BEML वैकेंसी के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए 90,000 से 2,40,000 रुपये, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 80,000 से 2,20,000 रुपये, सीनियर मैनेजर पद के लिए 70,000 से 2,00,000 रुपये, मैनेजर पद के लिए 60,000 से 1,80,000 रुपये, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 50,000 से 1,60,000 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी के रुप में दिए जाएंगे।