Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BEL Apprentices 2019: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में करें 150 अपरेंटिस पदों पर आवेदन, जानें कहां होगी पोस्टिंग

BEL Apprentices 2019: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में करें 150 अपरेंटिस पदों पर आवेदन, जानें कहां होगी पोस्टिंग

BEL Apprentices 2019: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये आवेदन 150 पदों के लिए है. इसके लिए उम्मीदवार Apprenticeship.Gov.In पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये एक साल के लिए होगा. उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप एक साल तक करवाई जाएगी.

Advertisement
BEL Apprentices 2019
  • April 12, 2019 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल ने अपनी गाजियाबाद इकाई के लिए एक वर्ष के लिए अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत 150 आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस प्रशिक्षण में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. भारतीय नागरिक जिन्होंने पिछले तीन साल में मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की ट्रेनिंग एनसीवीटी से उत्तर्णी की है वो इसके लिए योग्य हैं.

इसमें सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने किसी अन्य संगठनों से ट्रेनिंग ली है वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

बीईएल अपरेंटिस के लिए जानकारी
– आयु सीमा (30 अप्रैल 2019 तक)
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 28 वर्ष
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट: 5 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट: 3 वर्ष

-योग्यता
यदि आवेदन करने वालों की संख्या मांगे गए 150 आवेदन से ज्यादा होती है तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसके अंक पर उम्मीदवारों का चयन, चयन समिति द्वारा किया जाएगा.

-आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी
वेबसाइट: Apprenticeship.Gov.In
दस्तावेज:
• आधार कार्ड: 1 एमबी से कम के साइज में पीडीएफ में.
• योग्यता डिग्री/अंतिम डिग्री: 1 एमबी से कम के साइज में पीडीएफ में.
• पासपोर्ट आकार की तस्वीर: 20 केबी की फाइल 4.5 और 3.5 से कम के साइज में जेपीईजी में.
• बैंक अकाउंट का विवरण.
• सही व्यक्तिगत ईमेल आईडी.

उम्मीदवारों को गाजियाबाद ब्रांच में अपरेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को इसके लिए वेतन दिया जाएगा. पदों के अनुसार उम्मीदवारों को वेतन 6754 रुपये प्रति माह से लेकर 7591 रुपये प्रति माह तक दिया जाएगा.

BIEAP AP Intermediate Results 2019: आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी, 11वीं और 12वीं के परिणाम देखें bieap.gov.in

RRB MI Recruitment 2019 Date Extended: आरआरबी मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड पदों पर रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी @indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement