उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा रेलवे मे भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों को पकड़ा गया है। सतर्कता विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई है और यह पाया गया है कि अधिकारियों के पदनाम और साथ ही उसमें उल्लिखित पते सही नहीं हैं। इससे विभाग ने यह पता लगाया की आवेदन पत्र पूरी तरह फर्जी है।
लखनऊ: उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा रेलवे मे भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों को पकड़ा गया है। सतर्कता विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की गई है और यह पाया गया है कि अधिकारियों के पदनाम और साथ ही उसमें उल्लिखित पते सही नहीं हैं। इससे विभाग ने यह पता लगाया की आवेदन पत्र पूरी तरह फर्जी है।
उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया केवल आरआरबी और आरआरसी की अधिकृत ऑनलाइन वैबसाइट से एप्लिकेशन मोड के माध्यम द्वारा पारदर्शी व सूचीबद्ध तरीके से की जाती है | उम्मीदवारों को केवल भारतीय रेलवे की अधिकृत वेबसाइटों पर दिये गए दिशा निर्देशों का ही पालन करना चाहिए। उम्मीवार किसी के बहकावे या लालच से बचे यही उत्तर रेलवे ने हिदायत दी है।
उत्तर रेलवे ने जारी किया बयान
आरआरसी एनआर के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org है। आरआरसी/एनआर की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफ़लाइन तरीके से भरा/आवेदित एप्लिकेशन लैटर स्वीकार नहीं किया जाता है। उत्तर रेलवे सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग कर उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे जालसाजों से सतर्क व सावधान रहें |
उत्तर रेलवे सतर्कता विभाग द्वारा फर्जी भर्ती नोटिस की जानकारी मिली है।
यह नोटिफिकेशन 02/2018 SFV पूरी तरह फर्जी है। रेलवे में हमेशा आर.आर.बी./आर.आर.सी. द्वारा ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से ही नियुक्ति होती हैं।
समझदार बने, सतर्क रहिये#BeAware @RailMinIndia pic.twitter.com/oMyK3J6e1x
— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 19, 2024
यह भी पढ़ें :-
खामेनेई की उड़ी रातों की नींद, इजरायल उन्हें बना सकता है निशाना, सर्वे में लोगों ने निकाली भड़ास
नोएडा सेक्टर 63 में भरभरा कर गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कई लोग नीचे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी