BARC Scientific Officer Final Result 2019: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद भाभा परमाणु अनुसंधान, बीएआरसी ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्रों का 15 मई से 15 जून 2019 तक इंटरव्यू हुआ था. फाइनल लिस्ट में जिन उम्मीदवारो का नाम वे अब ट्रेनिंग मॉड्यूल में शामिल हो सकेंगे.
नई दिल्ली. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) ने OCES और DGFS 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार साइंटिफिक ऑफिसर 2019 की परीक्षा में उत्तरीण हुए हैं वे अब ट्रेनिंग मॉड्यूल के लिए योग्य हैं. उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की आधिकारिक वेबसाइट www.barconlineexam.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट ऑनलाइन परीक्षा और एक इंटरव्यू के बाद जारी की गई है. ऑनलाइन परीक्षा 9 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित की गई थी और परिणाम 16 अप्रैल को घोषित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ था जो 15 मई से 15 जून 2019 तक आयोजित किया गया था.
इसके बाद अब सभी उम्मीदवार एक ट्रेनिंग मॉड्यूल में शामिल हो सकेंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एक परमाणु प्रतिष्ठान में नियुक्त किया जाएगा. आपको बता दें कि OCEG प्रशिक्षण एक वर्ष के लिए होता है जिसके बाद उम्मीदवार ग्रुप C साइंटिफिक ऑफिसर बन जाते हैं. वहीं DGFS की ट्रेनिंग 2 साल के लिए होती है. जिसके बाद उम्मीदवारों को ग्रुप A वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है.
BARC वैज्ञानिक अधिकारी फाइनल रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें: How To Check BARC Scientific Officer Final Result 2019
भाभा परमाणु अनुसंधान, बीएआरसी केन्द्र मुम्बई में स्थित है. यह भारत सरकार के परमाणु उर्जा विभाग के अन्तर्गत नाभिकिय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी एवं अन्य संबन्धित क्षेत्रों का बहु-विषयी नाभीकीय अनुसंधान केन्द्र है.
JEE Advanced result 2019: जेईई एडवांस की परीक्षा नहीं पास कर पाए तो आपके लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन