नई दिल्ली। अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर(Bank Jobs 2024) के पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और इसके लिए योग्यता रखते हों, वो आधिकारिक साइट […]
नई दिल्ली। अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर(Bank Jobs 2024) के पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और इसके लिए योग्यता रखते हों, वो आधिकारिक साइट Bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी तक निर्धारित की गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank Jobs 2024) की तरफ से निकाली गई भर्ती के तहत मैनेजर के कुल 38 पदों पर बहाली की जाएगी। इस अभियान के तहत एससी के 5 पद, एसटी के 2 पद, ओबीसी के 10 पद, ईडब्ल्यूएस के 3 पद और यूआर के 18 पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक की उम्र 25 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank Jobs 2024) की तरफ से निकाले गए मैनेजर पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त कोई अन्य टेस्ट द्वारा किया जा सकता है।
लड़को से ज्यादा लड़किया चाहती हैं पढ़ना, जानें क्या कहती है एएसईआर की रिपोर्ट
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये आवोदन शुल्क देना होगा। जबकि, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।