मुंबई. बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र Bank of Maharashtra की ओर से जनरलिस्ट ऑफिसर्स Generalist Officers के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जनरलिस्ट ऑफिसर्स स्केल-II और स्केल-III के कुल 500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक […]
मुंबई. बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र Bank of Maharashtra की ओर से जनरलिस्ट ऑफिसर्स Generalist Officers के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जनरलिस्ट ऑफिसर्स स्केल-II और स्केल-III के कुल 500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र BOM द्वारा जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 203 पद, ओबीसी के लिए 137 पद, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद, एससी वर्ग के लिए 37 पद और एसटी के लिए 75 पद शामिल किए गए हैं। बता दें कि Bank of Maharashtra Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 फरवरी 2022 से शुरू होगी। जबकि 22 फरवरी 2022, आवेदन करने की लास्ट डेट है।
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उसे संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का 3 साल का अनुभव भी हो। बात करें आयु सीमा की तो बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-II के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48,170 रुपये से 69,810 रुपये प्रतिमाह, और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-III के लिए 63,840 रुपये से 78,230 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
सबसे पहले Bank of Maharashtra की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए Current Vacancies के लिंक पर जाकर RECRUITMENT OF GENERALIST OFFICERS IN SCALE II & SCALE III PROJECT 2022-23 के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Registration के लिंक को ओपन करें और मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। एक बार सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Application form भर सकते हैं।