Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Backlog Vacancy For STs In Central Government Departments: केंद्र सरकार के विभागों में अनुसूचित जनजाति एसटी के लिए बैकलॉग पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें सारी जानकारी

Backlog Vacancy For STs In Central Government Departments: केंद्र सरकार के विभागों में अनुसूचित जनजाति एसटी के लिए बैकलॉग पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें सारी जानकारी

Backlog Vacancy For STs In Central Government Department: केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है उसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाति (STs) के 6,955 बैकलॉग पद खाली है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जल्द ही इन बैकलॉग पदों की भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी. अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
Backlog Vacancy For STs In Central Government Department
  • June 28, 2019 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Backlog Vacancy For STs In Central Government Departments: केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि उसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में अनुसूचित जनजाति (STs) के लिए 6955 बैकलॉग पद खाली है. केंद्र सरकार ने यह बात राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कही है. राज्य सभा में अपने जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की रिक्त पदों पर भर्ती सरकार की तरफ से नहीं की जाती है. बल्कि भर्ती की प्रक्रिया संबंधित अधिकारियों और भर्ती एजेंसियों द्वारा संपन्न कराई जाती है. अनुसूचित जनजाति श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का ये एक शानदार मौका है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों और उनके विभागों के साथ अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के बैकलॉग पदों की भर्ती की निगरानी करता है. रिपोर्ट के मुताबिक काफी समय से केंद्र सरकार के विभागों में अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग पद खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. कुछ ही समय पहले केंद्र सरकार की तरफ से आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की बैकलॉग पदों पर भर्ती की गई थी.

केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों और विभागों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जिसमें उनके सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, वित्तीय संस्थान, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आते हैं. इनमें अनुसूचित जनजातियों के 22839 बैकलॉग पदों में से 15,874 बैकलॉग पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती की साल 2012 में अप्रैल में की गई थी. 15,874 बैकलॉग पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती के बाद भी 6,955 बैकलॉग पद खाली थे, जिन्हें अब भरा जाएगा.

अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के संस्थानों में नौकरी पाने का ये बेहतरीन मौका है. जल्द ही संबंधित एजेंसियों की तरफ से इन बैकलॉग पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे. अनुसूचित जनजाति से जुड़े उम्मीदवारों को सलाह है कि बैकलॉग पदों से जुड़ी इस भर्ती के बारे में अपडेट के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. जल्द ही इस भर्ती के संबंध में कार्मिक एंव प्रशिक्षण विभाग तरफ से आधिकारिक ऐलान किया जाएगा.

Uniraj Rajasthan University Result 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 जारी, uniraj.ac.in पर करें देखें परिणाम

Patna High Court District Judge 2019 Interview Schedule Declared: पटना हाईकोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज 2019 इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, www.patnahighcourt.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement