Assam TET 2019 Date Extended: असम टीईटी एग्जाम की नई तारीख अब 10 नवंबर, जानें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Assam TET 2019 Date Extended, Assam TET 2019 Ki Tareekh Aage Badhi: असम टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. असम टीईटी एग्जाम 2019 की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी, जो अब 10 नवंबर 2019 को असम के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड को जारी किया जाएगा.

Advertisement
Assam TET 2019 Date Extended: असम टीईटी एग्जाम की नई तारीख अब 10 नवंबर, जानें परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Aanchal Pandey

  • October 4, 2019 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

दिसपुर. Assam TET 2019 Date Extended: असम टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (Assam TET 2019), परीक्षा की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. पहले असम टीईटी 2019 एग्जाम 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाला था, लेकिन नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब असम टीईटी परीक्षा 2019 अगले महीने यानी कि नवंबर में 10 तारीखो को आयोजित की जाएगी. असम टीईटी 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

असम टीईटी 2019 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है. असम टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट, Assam TET 2019 पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा अब 10 नवंबर को असम के 33 जिलों में आयोजित की जाएगी. पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है. वहीं पेपर-2 में वे उम्मीदवार शामिल होंगे जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं. असम टीईटी परीक्षा में दोनो पेपर में 150 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों 150 मिनट का समय दिया जाएगा. हर सवाल 1 अंक का होगा और इसमें एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा का माध्यम असमी, बंगाली, बोडो, हिंदी और अंग्रेजी भाषा होगा.

आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, असम की वेबसाइट www.ssa.assam.gov.in पर नोटीफिकेशन जारी किया गया है. वेबसाइट के मुताबिक लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल टीचर एग्जाम के लिए असम टीईटी एग्जाम 2019 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. असम टीईटी एग्जाम 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चली थी. असम में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीईटी परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है. असम टीईटी परीक्षा को करीब 7 साल बाद आयोजित किया जा रहा है, इससे पहले साल 2012 में असम टीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. असम टीईटी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख से लेकर अगले 7 सालों के लिए वैद्द होता है.

NCCS Pune Recruitment 2019: एनसीसीएस पुणे ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.nccs.res.in पर करें अप्लाई

SSC MTS Answer Key 2019: श्रीनगर सेंटर पर आयोजित हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement