Assam SEBA HSLC Compartment Exam 2018: असम एसईबीए एचएसएलसी कंपार्टमेंट परीक्षा 2018 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. असम शिक्षा बोर्ड आज आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर ये परिणाम जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद एसईबीए कक्षा 10 के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
गोवाहटी. Assam SEBA HSLC Compartment Exam 2018: असम बोर्ड की एचएसएलसी या कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज 17 अगस्त को घोषित होने की उम्मीद है. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर 1 बजे से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
असम बोर्ड की कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा राज्य के 72 केंद्रों में 21 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की गई थी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गुवाहाटी ने 25 मई को एचएसएलसी की मुख्य परीक्षाओं का नतीजा घोषित किया था. इस साल कुल पास प्रतिशत 56.04 रहा था. परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो वार्षिक परीक्षा में किसी विषय में फेल हो गए थे.
असम बोर्ड की मुख्य परीक्षा में कुल 9343 छात्रों की कुल संख्या में से 4604 पास हुए थे. जिसमें से कुल 831 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. 2489 को सैकेंड डिवीजन और 1284 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिली थी. जबकि 6668 छात्रों का परिणाम रोक दिया गया था. जबकि 1,47,944 छात्र परीक्षा पास करने में नाकाम रहे थे.
एसईबीए एचएसएलसी कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम 2018: कैसे जांचें
1- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटों sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर लॉग ऑन करें
2- परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3- रोल नंबर समेत अन्य विवरण दर्ज करें.
4- सबमिट पर क्लिक करें.
5- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
6- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
RBI Grade B Exams 2018: यहां जानें आरबीआई ग्रेड बी एगजाम के पेपर और संभावित कट ऑफ के बारे में