Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Assam HSLC Result 2019: 15 मई को सुबह 9 बजे sebaonline.org पर जारी होगा असम बोर्ड एचएससीएल 10वीं रिजल्ट 2019

Assam HSLC Result 2019: 15 मई को सुबह 9 बजे sebaonline.org पर जारी होगा असम बोर्ड एचएससीएल 10वीं रिजल्ट 2019

Assam HSLC Result 2019: असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग (AHSEC) और असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) आगामी बुधवार यानी 15 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sebaonline.org पर सुबह 9 बजे असम बोर्ड एचएससीएल 10वीं रिजल्ट 2019 जारी करेगा. 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट असम बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Assam-HSLC-Result-2019, Assam Class 10 Result 2019
  • May 13, 2019 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुवाहाटी. Assam HSLC Result 2019: असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) और सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) परसो यानी बुधवार 15 मई को असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (HSLC) रिजल्ट 2019 जारी करेगा. लाखों स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग (AHSEC) और असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) की ऑफिशियल वेबसाइट www.sebaonline.org पर सुबह 9 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. खबरें ये भी चल रही हैं कि असम बोर्ड 10वीं के साथ ही 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.

असम 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद अगर असम एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुलने में दिक्कत आती है तो स्टूडेंट्स indiaresults.com पर भी असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यहां बता दूं कि सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम ने बीते 12 फरवरी से 14 मार्च तक 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन किया था. असम बोर्ड एग्जाम में इस साल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे.

https://www.youtube.com/watch?v=6mnf77yI4ig

ऐसे चेक करें Assam HSLC Result 2019
– असम बोर्ड 10वीं और 12वीं एचएसएलसी रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे SEBA Assam Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां छात्र-छात्राओं से रोल नंबर, रोल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर या अन्य जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी.
– सारी जानकारियां डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– ऐसा करते ही आपको असम बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– अपने रिजल्ट की एक कॉपी का प्रिंटआउट निकालकर रख लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=Ij3SCeP2knQ

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं SEBA Assam Result 2019
results.sebaonline.org
resultsassam.nic.in
assamresult.in
examresults.net

मोबाइल ऐप और एसएमएस के जरिये भी देख सकते हैं SEBA Assam Result 2019
असम एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले 10वीं और 12वीं रिजल्ट को स्टूडेंट मोबाइल ऐप के जरिये भी देख सकते हैं. इसके लिए वे गूगल प्ले स्टोर से SEBA Results 2019 डाउनलोड करें. स्टूडेंट मोबाइल एसएमएस के जरिये भी असम बोर्ड रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए बीएसएनएल यूजर मेसेज बॉक्स में SEBA19 और अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 57766 पर भेज दें. इसके तत्काल बाद रिजल्ट दिख जाएगा.

MPBSE MP Board 12th Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 15 मई को होगा जारी, ऐसे करें चेक www.mpbse.nic.in

CBSE CTET 2019 Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट में नहीं मिलेगा 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Tags

Advertisement