Assam HSLC results 2018: असम बोर्ड की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानि 10वीं कक्षा की परिक्षाओं का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा. इसके लिए छात्रों को असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (sebaonline.org) पर जाना होगा.
दिसपुर. असम बोर्ड के हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जाएगा. 10वीं कक्षा की परिक्षाओं में करीब 3 लाख छात्रों ने पेपर दिए दिए जिनकी किस्मत का फैसला 3 दिन बाद होगा. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट sebaonline.org पर जाना होगा.
असम बोर्ड के अनुसार छात्रों का रिजल्ट 25 मई, सुबह 9 बजे तक जारी किया जाएगा. वहीं वे अपनी मार्कशीट स्कूल से उसी दिन ले सकते हैं. इस साल हुई 10वीं की परीक्षाओं में करीब 3,56,707 छात्र बैठे थे. असम बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुआ. असम बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा कुल 850 केंद्रों पर आयोजित करवाई थी. ये एग्जाम सीसीटीवी की निगरानी में हुए. बता दें पिछले साल इस परीक्षा में करीब चार लाख बच्चों बैठे थे और उनका रिजल्ट इस बार के मुकाबले लेट (31मई) जारी किया गया था. लेकिन पिछले साल का परिणाम काफी निराशाजनक रहा था. 2017 में केवल 47.94 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए थे.
Assam HSLC results 2018: इस तरह चेक करें छात्र 10वीं का रिजल्ट?
1. छात्र सबसे पहले असम बोर्ड की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर लॉगिन करें.
2. इसके बाद 10th रिजल्ट का लिंक दिया होगा उसपर क्लिक करें.
3. इस लिंक में छात्र को अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी और एक बार फिर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप अपनी जानकारी सबमिट करेंगे उसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आएगा.
5. इस रिजल्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं.
छात्र ने सीएम से कहा, पढ़ाई में जाति मत देखिए तो शिवराज सिंह चौहान बोले- बड़े दिलवाले बनो
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखा- हैप्पी बर्थेड पूजा, YOUR LOVE
https://www.youtube.com/watch?v=NGef7hLx88w