Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Assam CEE 2019 Result Declared: असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा टेस्ट का रिजल्ट जारी, www.astu.ac.in पर करें चेक

Assam CEE 2019 Result Declared: असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा टेस्ट का रिजल्ट जारी, www.astu.ac.in पर करें चेक

Assam CEE 2019 Result Declared: असम कंम्बाइंड एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार (10 मई) को जारी कर दिया गया. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स अपने परीक्षा परिणाम असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.astu.ac.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा को क्लियर करने वाले छात्रों को बीटेक में एडमीशन मिलेगा. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2019 को किया गया था.

Advertisement
Assam CEE 2019 result
  • May 10, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. असम में बीटेक प्रोग्राम (Assam CEE 2019 examination) के लिए हुए प्रवेश परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज यानी 10 मई 2019 को जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा टेस्ट यानी (CEE) में शामिल हुए थे वे अपनी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.astu.ac.in पर चेक कर सकते हैं. बीटेक के लिए होने वाली इस परीक्षा आयोजन असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (ASTU) ने कराया था.

असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा टेस्ट (Assam CEE 2019 examination) का आयोजन 28 अप्रैल 2019 को किया था. असम में होने वाली सीईई प्रवेश परीक्षा के तहत पास होने वाले कैंडिडेट्स को राज्य को विभिन्न कॉलेजों में बीटेक में दाखिला मिलता है.

कैसे चेक करें असम सीईई 2019 परिणाम How to Check  Assam CEE 2019 result

  • असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा टेस्ट (Assam CEE 2019 examination) में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपने रिजल्ट की जांच असम साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.astu.ac.in पर कर सकते हैं.
  • रिजल्ट चेक करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले एसटीयू की साइट पर जाना होगा जहां होम पोज पर रिलल्ट ऑब्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद समिट करें.
  • थोड़ी देर बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप प्रिंट आउट डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसे अपने पास रख सकते हैं.

असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 3 घंटे का समय दिया गया था. ये प्रवेश परीक्षा मैथ, फिजिक्स और कमिस्ट्री पर आधारित थी. ये प्रवेश परीक्षा असमिया और अंग्रेजी भाषा में हुई. इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कम से कम 50 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है. वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है. इसके बाद ही स्टूडेंट को बीटेक में दाखिला मिलेगा.

Assam CEE 2019 Result Date: असम कॉमन एंटरेंस एग्जाम 2019 के परिणाम आज होंगे जारी, astu.ac.in पर ऐसे करें चेक

CGBSE 10th Result 2019 Live Updates: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे होगा जारी @cgbse.nic.in

 

Tags

Advertisement