Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Assam APSC CCE Main Admit Card 2018: असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.apsc.nic.in

Assam APSC CCE Main Admit Card 2018: असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.apsc.nic.in

Assam APSC CCE Main Admit Card 2018: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) सीसीई (CCE) मेंस एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) सीसीई (CCE) मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.apsc.nic.in पर दिया गया है.

Advertisement
Assam APPSC CCE Main Admit Card 2018
  • July 27, 2019 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Assam APSC CCE Main Admit Card 2018: असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) ने कंबाइंड कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (CCE) 2018 मेंस एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) सीसीई (CCE) मेंस की परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.apsc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीसीई (CCE) मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) की तरफ से सीसीई की परीक्षा अब 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी, हालांकि पहले यह परीक्षा 2 अगस्त को आयोजित की जानी थीं, लेकिन आयोग ने किसी कारण की वजह से एग्जाम तिथि को आगे बढ़ा दिया.

असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) सीसीई (CCE) मेंस एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट, टाइम और परीक्षा केंद्र में शामिल होने से जुड़ीं पूरी गाइडलाइन दी गई है. असम पब्लिक सर्विस कमीशन (APSC) सीसीई (CCE) मेंस की परीक्षा में शामिल होने वालें अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : Assam APPSC CCE Main Admit Card 2018 How to Download

  • असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • असम पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और ़डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. 
  • असम एपीपीएससी सीसीई मेंस एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=tmBMSrZ_btE

JKBOSE 10th Result 2019 Winter Zone: जम्मू कश्मीर जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं विंटर जोन परिणाम जारी, www.jkbose.ac.in पर करें चेक

RPF Constable Final Merit List 2019 Released: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की फाइनल मेरिट लिस्ट 2019 हुई जारी, www.rpfonlinereg.org पर करें चेक

Tags

Advertisement