Arts Career Options after 12th for Students: ह्यूमैनिटीज से 12वीं के बाद इन कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर स्टूडेंट्स बना सकते हैं अपना करियर बीए, बीए एलएलबी, बीजेएमसी, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ग्राफिक डिजाइनर, इवेंट मैनेजमेंट

Arts Career Options after 12th for Students: 12वीं में आर्ट्स की पढ़ाई के बाद बेहतर करियर बना सकते है. ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में काफी ऐसे विकल्प हैं जिनमें छात्र ग्रेजुएशन करके खूब अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बीए ऑनर्स, बीए पास, बीए एलएलबी, बीजेएमसी, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ग्राफिक डिजाइनर, इवेंट मैनेजमेंट जैसे कुछ ऑप्शन जिन्हें करके आप बेहतर नौकरी पा सकते हैं.

Advertisement
Arts Career Options after 12th for Students: ह्यूमैनिटीज से 12वीं के बाद इन कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर स्टूडेंट्स बना सकते हैं अपना करियर बीए, बीए एलएलबी, बीजेएमसी, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ग्राफिक डिजाइनर, इवेंट मैनेजमेंट

Aanchal Pandey

  • May 5, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आमतौर पर लोगों की धारणा है कि साइंस और कॉमर्स से ही बेहतर करियर बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. ह्यूमैनिटीज से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के पास ग्रैजुएशन में हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉी, साइकोलॉी, हिंदी साहित्य, इंग्लिश लिटरेचर समेत अन्य सब्जेक्ट्स रखने का ऑप्शन हैं. इन विषयों में बीए ऑनर्स या बीए पास कोर्स करने के साथ ही स्टूडेंट्स के पास बीबीए (B.B.A), बीएमएस (B.M.S.), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (B.F.A), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (B.H.M.) समेत नई अन्य कोर्स में स्नातक करने का विकल्प हैं.

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)

बैचलर ऑफ आर्ट्स 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है. आप सिंपल BA कर सकते है या फिर बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स कर सकते है. दोनों कोर्स 3 साल के होते हैं. आप अपनी रीजनल लैंग्वेज में भी बीए कर सकते हैं. हिन्दी, इंग्लिश, पंजाबी, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, भूगोल और कई विषियों में आप BA कर सकते हैं. यह एक सिंपल ग्रेजुएशन कोर्स है, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. सकते हैं. इस कोर्स के बाद अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो B.Ed करके टीचर बन सकते हैं. अगर आप कॉलेज प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको M.Ed या Ph.D करना होगा और UGC NEET का पेपर Clear करना होगा।

बीए एलएलबी (BA LLB)

आप बैचलर ऑफ आर्ट्स, आप बैचलर ऑफ लॉ कर सकते है. यह एक इंटिग्रेटिड डिग्री है. इस कोर्स के लिए आपको 5 साल का समय देना होगा. किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने लिए आपको CLAT का एग्जाम देना होगा. इसके अहम विषय कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ, प्रोपर्टी लॉ, बैंकिंग लॉ, एनवायरमेंटल लॉ, कंपनी लॉ, इंटरनैशनल लॉ. पब्लिक लॉ, प्रोटेक्शनल लॉ, फैमली लॉ है.

बैचलर ऑफ जर्नलिसम एंड मास कम्यूनिकेशन (Journalism And Mass Communication)

इस कोर्स की मार्केट में काफी डिमांड है. जर्नलिसम में कई तरह के कोर्स है जैसे डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं. डिग्री 3 साल की होती है. इसमें मीडिया एथिक्स, मास कम्यूनिकेशन, एडिटिंग, रिपोर्टिंग सिखाया जाता है. जर्नलिसम का आज की डेट में बहुत अच्छा स्कोप बनता जा रहा है. यह कोर्स करियर के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट में 3 सालों का डिग्री कोर्स या फिर 1-2 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इस के मे मुख्य रूप से कम्यूनिकेशन स्किल्स, फॉरेन लैंग्वेज, फूड प्रॉडक्शन, ट्रैवल मैनेजमेंट, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, हाउसकीपिंग, मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, न्यूट्रिशन ऐंड फूड साइंस जैसे विषय पढ़ने होते हैं. भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है जहां रोजगार काफी है. किसी अच्छे कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने पर 3 वर्षों के दौरान परफॉर्मेंस अच्छा रहा है तो कॉलेज से ही आपका अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट भी हो सकता है.

मैनेजमेंट

मैनेजमेंट की अगर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसमें बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं. यह कोर्स 3 साल का होता है, इस कोर्स को करने के बाद आप नौकरी कर सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कर सकते हैं. कॉपरेट वर्लड में यह एक बेहतर करियर ऑप्शन साबित हो सकता है.

इवेंट मैनेजमेंट

आप 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. इसका आगे बहुत अच्छा स्कोप है. इसके बहुत सारे कोर्स होते है जैसे डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं. आपके पास इमेजिनेटिव स्किलस, टाइम मैनेजमेंट स्किलस होना जरूरी है. इस कोर्स के बाद आप खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी खोल सकते हो या फिर किसी इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं.

टूरिज्म

अगर आपको घूमना फिरना काफी पसंद है तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है. इस फील्ड में आने के लिए अंग्रेजी या फिर किसी भी फॉरिन लैंग्वेज पर कमांड होना जरूरी है. साथ ही कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए. जो लोग ट्रेवल और टूरिज्म में काम करते है उन लोगों को ट्रेवल से संबंधित कई काम करने होते है जैसे, ट्रैवल प्लानर, प्लानर, गॉइड. इसमें करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद 3 साल की कोई भी डिग्री कर सकते हैं जैसे बीए, बीबीए, बीएचटीएम, बीएससी. वहीं ग्रेजुएशन के बाद टूरिज्म में एमए, एबीए के प्रोग्राम भी किए जा सकते है.

ग्राफिक डिजाइनर

ग्राफिक डिजाइनर भी बहुत अच्छा कोर्स है अगर आपका इंटरेस्ट इस फील्ड में है तो आपके लिए यह एक अच्छा करियर साबित हो सकता है. इसमें आप ऐनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग और कार्टून मेकिंग जैसे क्रिएटिव चीजें सीखते हैं. इस फील्ड में 3-4 साल के बैचलर डिग्री कोर्स और 1-2 साल के डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है.

गवर्मेंट जॉब्स

अगर आप 12वीं के बाद जॉब करने का सोच रहे हैं तो आप को क्लर्क की जॉब मिल जाती है. C,D ग्रेड में जो जॉब करने के लिए पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होता है. ग्रेजुएशन के बाद Bank, IPS, UPSC, State PSC, SSC, Railway के एग्जाम दे सकते हैं.

(आवश्यकः इस आर्टिकल में स्टूडेंट्स को जो भी जानकारियां दी जा रही हैं, वे एक्सपर्ट की सलाह नहीं हैं. इसलिए पाठकों से गुजारिश है कि वे गूगल पर संबंधित कोर्स, करियर ऑप्शन और स्ट्रीम वाइज ग्रैजुएशन सब्जेक्ट ऑप्शन की डिटेल जानकारी जरूर देख लें.)

Career Options after 12th with PCM: पीसीएम फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स से 12वीं के बाद इन कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर स्टुडेंट्स बना सकते है अपना करियर, इंजीनियरिंग, मर्चेंट नेवी, आर्किटेक्चर, नेशनल डिफेंस सर्विस, कमर्शियल पायलट, ऑनर्स कोर्सेज, एथिकल हैकिंग, बैंक पीओ

Arts Graduate Courses after 12th for Students: आर्ट्स से स्नातक कोर्स के लिए ह्यूमैनिटीज वाले स्टूडेंट्स कौन सा ग्रैजुएशन सबजेक्ट लें- हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अंग्रेजी, हिंदी साहित्य, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, अर्थशास्त्र, जियोग्राफी या कोई और विषय

Tags

Advertisement