Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के युवाओं के पास भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, अक्टूबर में होगा बंपर रैली भर्ती का आयोजन

Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के युवाओं के पास भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका, अक्टूबर में होगा बंपर रैली भर्ती का आयोजन

Army Recruitment Rally 2019 in Jammu And Kashmir, J&K Mein Army Bharti Rally: जम्मू कश्मीर में 3 और 4 अक्टूबर को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. चयिनत 2780 उम्मीदवारों को भारतीय सेना के जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री JAK LI रेजिमेंट में भर्ती किया जाएगा.

Advertisement
Army Recruitment Rally 2019 in Jammu And Kashmir
  • September 18, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Army Recruitment Rally 2019 Jammu And Kashmir: भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए जम्मू कश्मीर के युवाओं के पास सुनहरा मौका है. भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में एक बड़ी भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इस भर्ती के जरिए कुल 2780 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती अगले महीन यानी कि 3 और 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री यानी कि JAK LI रेजिमेंट के लिए की जाएगी.

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आपको बता दें कि सेना भारतीय कार्यालय ने इस भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जम्मू कश्मीर के नौजवानों को भारतीय सेना में भर्ती होने का यह सुनहरा मौका है. इस भर्ती रैली के जरिए कुल 2780 नौजवानों को भारतीय सेना कि जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री रेजिमेंट JAK LI में भर्ती किया जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=V4XwYLF_Cqg

श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री रेजिमेंट रिक्रूटमेंट सेंटर के कमांडेंट एसएल शर्मा ने बताया कि आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) की ओर से यह भर्ती रैली कराई जाएगी. इस भर्ती रैली का आयोजन जैक ली रेजिमेंटल द यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (UHQ) में किया जाएगा. यह एक ब्लड रिलेशन भर्ती है, यानी कि इस भर्ती के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके पिता सेना में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं. भर्ती 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित का जानी है.

https://www.youtube.com/watch?v=BpVog82rxDA

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान कहा था कि जम्मू कश्मीर के युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. तब पीएम ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अवसर प्रदान करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

FCI Skill, Typing Test Admit Card 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एफसीआई स्किल और टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड fci.gov.in

CAT 2019 Registration Extended: कैट 2019 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख अब 25 सितंबर, iimcat.ac.in जानें कैसे करें अप्लाई

Tags

Advertisement