अरमान मलिक ने नए साल के मौके पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा "तू ही मेरा घर है"। आउटफिट की बात करें तो दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।
मुंबई : बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। इस कपल ने पिछले साल 2024 में सगाई करके अपने रिश्ते का ऐलान किया था। अब कपल ने परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अरमान मलिक ने नए साल के मौके पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा “तू ही मेरा घर है”। आउटफिट की बात करें तो दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। अरमान पिंक शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं, वहीं आशना ने ऑरेंज लहंगा पहना हुआ है।
आजकल दुल्हनें पारंपरिक लाल रंग के अलावा अलग-अलग रंगों का लहंगा पहन रही हैं। आशना ने भी इस ट्रेंड को अपनाया। फैशन और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर आशना ने पेस्टल पिंक और एमरल्ड एक्सेंट के साथ खूबसूरत ऑरेंज लहंगा पहना। उन्होंने पिंक घूंघट भी पहना जो अरमान मलिक की शेरवानी से मैच कर रहा था।
View this post on Instagram
आशना के ऑरेंज लहंगे को क्रॉप्ड ब्लाउज, लहंगा स्कर्ट और दुपट्टे से सजाया गया था। लहंगे पर गोल्ड एम्ब्रॉयडरी, सीक्विन वर्क और गोटा पट्टी एम्ब्रॉयडरी की गई थी। ब्लाउज में चौकोर नेक, बिना स्लीव्स और मिडरिफ बेयरिंग हेम था, जबकि स्कर्ट में फ्लेयर्ड घेरा था। फैन्स को आशना और अरमान मलिका का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।
अपने वेडिंग लुक को पूरा करने के लिए आशना ने गुलाबी चूड़ियां और झुमके भी पहने थे, जिन पर सूरज के आकार के आकर्षण बने हुए थे। तस्वीरों में अरमान और आशना एक दूसरे को माला पहनाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अब कपल की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-