APTET Results 2018: आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार APTET की अधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर अपनी डिटेल सब्मिट कर रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. APTET Results 2018: स्कूल शिक्षा आयुक्त, आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) का रिजल्ट घोषित हो चुका है. आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) के रिजल्ट सुबह 11:30 बजे के बाद घोषित किए गए. अभ्यार्थी अपना रिजल्ट एपीटीईटी की ऑफिशियल apcfss.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 21 फरवरी, 2018 से 2 मार्च, 2018 तक आयोयित करवाए गए थें.
आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा हैदराबाद, बैंगलोर और चेन्नई में 13 जिलों और अन्य केंद्रों में आयोजित करवाई गए थी. जिसके प्रवेश पत्र या हॉल टिकट पांच जून को जारी किए गए थे. इस परीक्षा को स्वयं आंध्र प्रदेश सरकार आयोजित करवाई जाती है. इस परीक्षा को शिक्षक भर्ती के लिए दी जाती है जो कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है.
APTET Results 2018: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.
Step 2: अब APTET results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपनी डिटेल सब्मिट करें.
Step 4: रिजल्ट की कॉपी को सेव कर लें.
Step 5: अब आप इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=2vB5wnAr-vo