Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • APSOS SSC Inter Results 2019 Declared: आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किए एसएससी और 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजे, apopenschool.org पर करें चेक

APSOS SSC Inter Results 2019 Declared: आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किए एसएससी और 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजे, apopenschool.org पर करें चेक

APSOS SSC Inter Results 2019 Declared: आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने एसएससी और 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजों को जारी कर दिया है. इस रिजल्ट को आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री अदिमुलापू सुरेश ने विजयवाड़ा के सब- कलेक्टर के ऑफिस में जारी किया है. एसएसी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मई से लेकर 7 मई तक आयोजित की गई थीं

Advertisement
APSOS SSC Inter Results 2019 Declared
  • June 16, 2019 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने एसएससी और 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजों को घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन 12वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा दी थी वे लोग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट apopenschool.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस रिजल्ट को आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री अदिमुलापू सुरेश ने विजयवाड़ा के सब- कलेक्टर के ऑफिस में जारी किया है. एसएसी और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने मई महीने में आयोजित करवाया था. आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की ये दोनों एसएसी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मई से लेकर 7 मई तक आयोजित की गई थीं और उसके बाद 9 मई से लेकर 13 मई तक प्रेक्टिकल एग्जाम हुए थे.

How to check AP Open School SSC, Class 12 Result: आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल 12वीं रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले छात्रों को आंध्र प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट apopenschool.org पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको APOSS इंटर रिजल्ट और APOSS एसएससी रिजल्ट लिंक दिखेंगे.
  • इसके बाद जिसका आपको रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी. यहां पर आप अपना हॉल टिकट नंबर बॉक्स में भरें और SUBMIT पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका परिणाम होगा.
  • अपने रिजल्ट की एक प्रति का प्रिंट आउट निकाल लें. इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ेगी.

https://youtu.be/Xw7L2GMgG0I

आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी (APOSS) के अनुसार आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी देश का पहला स्टेट ओपन स्कूल है. आंध्र प्रदेश ओपन स्कूल सोसाइटी को आंध्र प्रदेश पब्लिक सोसाइटी एक्ट के तहत 20 फरवरी 1991 को बनाया गया था और इसका उद्घाटन ‘उगाडी दिवस’ के दिन 17 मार्च 1994 को किया गया था.

IBPS RRB 2019 Notification: आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती, जानिए एग्जाम डेट, योग्यता, परीक्षा पैटर्न

JEECUP 2019 Answer Key Declared: उत्तर प्रदेश जेईईसी 2019 आंसर की हुई जारी, www.jeecup.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement