Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • APPSC Recruitment 2019: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन लेक्चरर वैकेंसी 2019 नोटिफिकेशन रिलीज, चेक @apsc.nic.in

APPSC Recruitment 2019: आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन लेक्चरर वैकेंसी 2019 नोटिफिकेशन रिलीज, चेक @apsc.nic.in

APPSC Recruitment 2019: टेक्निकल कॉलेजों में पढ़ानें की सोच रहें अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सरकारी टेक्निकल कॉलेजों में लेक्चरर पदों के लिए वैकेंसियां निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं.

Advertisement
APPSC Recruitment 2019
  • February 8, 2019 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. APPSC Recruitment 2019: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने पॉलिटेक्निक और टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाने के लिए लेक्चरर पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

APPSC Criteria of the APPSC recruitment (एपीपीएससी2019 लेक्चरर पदों पर आवेदन की क्राइटेरिया)

  1. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग टेक्निकल एजुकेशन में पढ़ाने के लिए 405 पदों पर वैकेंसियां निकाली है. इसमें से 95 पद फारवर्ड अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. एपीपीएससी के इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से भरें जाएंगे. फार्म भरने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2019 है.
  2. एपीपीएससी में अगर एक ही विषय के लिए 25,000 उम्मीदवार होंगे तो विभाग एक ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन करेंगी. स्क्रीनिंग टेस्ट में सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों का ऑनलाइन टेस्ट होगा.

APPSC Lecturer Important Dates (एपीपीएससी में आवेदन की मुख्य तिथियां)

  1. एपीपीएससी लेक्चरर फार्म भरने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2019 है.
  2. एपीपीएससी लेक्चरर फीस जमा करने की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2019 है.
  3. Eligibility Criteria for APPSC Lecturer Posts (फार्म भरने की अंतिम तारीख)
  4. एपीपीएससी लेक्चरर में फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास बैचलर या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
  5. एपीपीएससी लेक्चरर के पदों पर फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 होनी चाहिए.
  6. Application Fee for APPSC (एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए फीस)
  7. एपीपीएससी अभ्यर्थियों को फार्म भरने के लिए 250 रुपये और 120 रुपये एग्जामिनेशन फीस देना होगा.
  8. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एग्जामिनेशन फीस 80 रुपये देना होगा.

UPSSSC Junior Assistant Agriculture Technical Exam 2019: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 2019 एग्जाम डेट रिलीज, चेक @upsssc.gov.in

IGNOU Dec 2018 Result: इग्नू दिसंबर 2018 सेमेस्टर रिजल्ट फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी @ignou.ac.in

https://www.youtube.com/watch?v=wAWgaPmT_NU

Tags

Advertisement