Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • AP NEET Merit List 2019 Released: डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने जारी की आंध्र प्रदेश नीट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, www.ntruhs.ap.nic.in पर करें चेक

AP NEET Merit List 2019 Released: डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने जारी की आंध्र प्रदेश नीट काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, www.ntruhs.ap.nic.in पर करें चेक

AP NEET Merit List 2019 Released: डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (NTRUHS), आंध्र प्रदेश ने एपी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntruhs.ap.nic.in पर जाकर AP NEET Merit List 2019 को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
AP NEET Merit List 2019 Released
  • June 30, 2019 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

विजयवाड़ा. डॉ एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (NTRUHS), आंध्र प्रदेश मेडिकल और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए AP NEET Merit List 2019 को आज यानी कि 30 जून रविवार को जारी कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश मेरिट एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntruhs.ap.nic.in पर जारी की गई है. लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को अब मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में उपस्थित होना होगा. मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख और समय भी आज ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यह प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में होने की उम्मीद है.

How To Check AP NEET Merit List: आंध्र प्रदेश मेरिट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (NTRUHS) की ऑफिशियल वेबासाइट www.ntruhs.ap.nic.in पर जाएं.
  • www.ntruhs.ap.nic.in वेबसाइट के होमपेज पर ही AP NEET Merit List लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद AP NEET Merit List आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • उम्मीदवार AP NEET Merit List में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

वेरिफिकेशन राउंड के आधार पर उम्मीदवारों की एक अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. उसी के आधार पर उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा. उम्मीदवारों को 3540 रुपये का आवेदन सह काउंसलिंग शुल्क देना होगा. लेकिन आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए यह 2950 रुपये है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में पास घोषित होने के लिए उम्मीदवारों को 720 में से 134 में से 50 प्रतिशत स्कोर करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 40 प्रतिशत यानी 107/720 अंक है. विकलांगता वाले लोगों के लिए कट ऑफ 45 प्रतिशत यानी 120 अंक है.

Documents Needed For AP NEET Merit list 2019: आंध्र प्रदेश मेरिट लिस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज

  • NEET स्कोर कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
  • शिक्षा योग्यता अंक पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • पीडब्ल्यूडी या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (अगर योग्य हों)
  • खेल प्रमाण पत्र, (अगर योग्य हों)

उम्मीदवार AP NEET Merit List 2019 को सीधा देखने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Direct Link- AP NEET Merit List 2019 

DUET Admit Card Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट डीयूईटी 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड जारी www.du.ac.in

JKBOSE 11th Result 2019 Declared: जम्मू-कश्मीर जेकेबीओएसई कश्मीर एंड कारगिल डिविजन 11वीं रिजल्ट जारी www.jkbose.ac.in

Tags

Advertisement