AP EdCET Results 2019: आंध्र प्रदेश एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परिणाम आज घोषित कर दिए हैं.. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.sche.ap.gov.in पर जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार राज्य आधारित कॉलेज में बीएड कोर्स में एडमीशन लेना चाहते हैं वो वो आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम जांच सकते हैं. इस बार उम्मीद है कि पास प्रतिशत 95 प्रतिशत से उपर रहा.
अमरावती. www.sche.ap.gov.in, AP EAMCET Result 2019: आंध्र प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आज आंध्र प्रदेश शिक्षा आम प्रवेश परीक्षा, एपी ईडीसीईटी के लिए परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आज यानि 17 मई 2019 को ईडीसीईटी परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. हालांकि पहले परिषद ने कहा था कि परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई 2019 को घोषित किया जाएगा लेकिन इसमें देरी हुई और आज इसकी घोषणा की गई.
इसके लिए परीक्षा 6 मई 2019 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.sche.ap.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम लिंक आज सक्रिय कर दिया गया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा www.manabadi.com पर भी जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
जानें कैसे देखें एपी ईडीसीईटी परिणाम 2019:
इस साल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन, श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति ने परिषद की ओर से परीक्षा आयोजित की. राज्य के कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. पिछले साल 96.75 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा दी थी और 2017 में 97.74 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. इस साल भी पास प्रतिशत 95 प्रतिशत से ऊपर रहा.