नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार, संस्थान में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे में इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 21 मार्च 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2024 निर्धारित है।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से डिसिप्लिन के तहत भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें अकाउंट्स के 20 पद, एक्चुरियल के 5 पद, इंजीनियरिंग के 15 पद, इंजीनियरिंग (आईटी) के 20 पद, लीगल के 20 पद और मेडिकल के 20 पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत निकाले गए पदों पर भर्ती के लिए चयन कई चरणों के बाद किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारम्भिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रोसेस में बुलाया जाएगा। अंत में सभी चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1 हजार रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…