नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज XII के तहत भर्ती निकाली गई है। बता दें कि आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। ये सुविधा केवल एक बार के लिए है। […]
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज XII के तहत भर्ती निकाली गई है। बता दें कि आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। ये सुविधा केवल एक बार के लिए है। जारी किए गए नोटिस में ये
स्पष्ट किया गया है कि ये वन टाइम फैसिलिटी है। वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 मार्च के दिन खुलेगी। जिसमें 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा।
इस भर्ती अभियान के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2049 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए तीन तरह के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जिनमें पहले वो जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की है। दूसरे वो कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो , इसके अलावा तीसरे वो आवेदक जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की हो।
वहीं अगर बात करें एज लिमिट की तो ये पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं। जिनमें मोटे तौर पर 18 से 27 साल और 42 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के लोगों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
बता दें कि इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होगा। इसके लिए परीक्षा की संभावित तारीख 6 से 8 मई 2024 है।
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित श्रेणी के लोगों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं बता दें कि आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2024 है। इस दिन रात 11 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।