Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ओर से डायरेक्ट्रेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन DDE रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डीडीई मई 2019 रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
अन्नामलाई. Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने डीडीई एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी कर दिया है. डीडीई रिजल्ट अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट annamalaiunviersity.ac.in पर अप्लोड कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट्रेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन DDE रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि डीडीई परीक्षाएं अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल मई महीने में आयोजित की गई थीं. डीडीई 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से डीडीई परीक्षा रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. डीडीई मई रिजल्ट विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजएट लेवल के कोर्स में दाखिले के लिए जारी किया गया है, जिसमें बीए, बीबीए, एमएससी शामिल हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि जो लोग डीडीई मई परीक्षा में शामिल हुए थे, सिर्फ वही लोग इस डीडीई परिणाम को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिके स्टेप्स को फॉलो कर डीडीई रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
How To Check Annamalai University DDE Result: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी डीडीई रिजल्ट कैसे करें चेक
SSC JE Recruitment 2018: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 एप्लीकेशन स्टेट्स जारी www.sscsr.gov.in