Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने जारी किया डीडीई मई रिजल्ट, annamalaiunviersity.ac.in पर करें चेक

Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ओर से डायरेक्ट्रेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन DDE रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डीडीई मई 2019 रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने जारी किया डीडीई मई रिजल्ट, annamalaiunviersity.ac.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 3, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

अन्नामलाई. Annamalai University DDE Result 2019: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी ने डीडीई एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी कर दिया है. डीडीई रिजल्ट अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट annamalaiunviersity.ac.in पर अप्लोड कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट्रेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन DDE रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि डीडीई परीक्षाएं अन्नामलाई यूनिवर्सिटी की ओर से इस साल मई महीने में आयोजित की गई थीं. डीडीई 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर से डीडीई परीक्षा रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.  डीडीई मई रिजल्ट विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रेजएट लेवल के कोर्स में दाखिले के लिए जारी किया गया है, जिसमें बीए, बीबीए, एमएससी शामिल हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि जो लोग डीडीई मई परीक्षा में शामिल हुए थे, सिर्फ वही लोग इस डीडीई परिणाम को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिके स्टेप्स को फॉलो कर डीडीई रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

How To Check Annamalai University DDE Result: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी डीडीई रिजल्ट कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट annamalaiuniversity.ac.in पर जाएं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही Examination पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको DDE Results May 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवारों को रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा.
  • डीटेल्स भरने के बाद उम्मीदवार Submit पर क्लिक करें.
  • इसके बाद डीडीई रिजल्ट 2019 आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

MP High Court HJS Admit Card 2019: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट उच्च न्यायिक सेवा एचजेएस मेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड mphc.gov.in

SSC JE Recruitment 2018: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2018 एप्लीकेशन स्टेट्स जारी www.sscsr.gov.in

Tags

Advertisement