Andhra Pradesh APSET 2019 Noticfation: 20 अक्टूबर को होगी आंध्र प्रदेश एपीएसईटी 2019 परीक्षा, 5 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Andhra Pradesh APSET 2019 Noticfation: आंध्र प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए होने वाली एपीएसईटी 2019 परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. APSET के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही आंध्रा यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल www.andhrauniversity.edu.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए उम्मीदवार 5 अगस्त से आवेदन करना शुरू कर सकेंगे. APSET 2019 परीक्षा 30 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें एक नये विषय विज्यूअल आर्ट्स को भी जोड़ा गया है.

Advertisement
Andhra Pradesh APSET 2019 Noticfation: 20 अक्टूबर को होगी आंध्र प्रदेश एपीएसईटी 2019 परीक्षा, 5 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • July 17, 2019 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट APSET 2019 नोटिफिकेशन को 28 जुलाई को जारी किया जाएगा. APSET 2019 परीक्षा का आयोजन आंध्र प्रदेश में लेक्चरर की भर्ती और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है. इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल नोटिफिकेशन को आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.andhrauniversity.edu.in पर चेक कर सकेंगे. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर जी. नागेश्ववर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एपीएसईटी 2019 परीक्षा का आयोजन आंध्र यूनिवर्सिटी 20 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा.

एपीएसईटी 2019 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 5 अगस्त से आवेदन करना शुरू कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकें हैं वे लेट फीस का भुगतान कर 19 सितंबर तक एपीएसईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. आपको बता दें कि APSET 2019 परीक्षा 30 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें एक नये विषय विज्यूअल आर्ट्स को भी जोड़ा गया है. APSET 2019 परीक्षा में कुल दो पेपर होंगे. पेपर-1 सुबह की शिफ्ट में होगा और पेपर-2 दोपहर की शिफ्ट में कराया जाएगा.

https://youtu.be/ZuAAU4_IzzM

एपीएसईटी परीक्षा 2019 शेड्यूल
पेपर-1 – सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक
पेपर-2 सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

पेपर-1 को अंग्रेजी और तेलगू भाषा के लिए आयोजित किया जाएगा. यह पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए कॉमन होगा. वहीं पेपर-2 (अंग्रेजी और तेलगू दोनों भाषा में होगा) का आयोजन, एजुकेशन, कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस , इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और सोशियोलॉजी लिए आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा बाकि सभी विषय के परीक्षा को अंग्रेजी भाषा में संपन्न कराया जाएगा. जो उम्मीदवार APSET 2019 परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें आंध्र प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

JSSC Excise Constable Admit Card 2019 Released: जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2019 हुए जारी, ऐसे करें चेक www.jssc.nic.in

IIT Delhi Recruitment 2019: आईआईटी दिल्ली का एग्जिक्यूटिव इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Advertisement