लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हरीश गिडवानी नाम के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमीश्नर को अदालत की अवमानना के जुर्म में सात दिनों की क़ैद की सज़ा सुना दी है। यही नहीं इस सरकारी अफ़सर पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जुर्माना न चुकाने की हालत में एक दिन का अतिरिक्त कारावास झेलना होगा।
क्या है डिप्टी कमीश्नर से जुड़ा यह पूरा मामला?
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के एक बड़े अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए सुनवाई के दौरान यह पाया की डिप्टी कमीश्नर हरीश गिडवानी ने अदालत की अवमानना की है। अदालत ने 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे की अवधि तक वरिष्ठ रजिस्ट्रार के सामने हाज़िर होने का हुक्म दिया है, जिसके बाद हरीश गिडवानी को अपनी सज़ा काटने के लिए जेल भेजा जाएगा। उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद इनकम टैक्स विभाग में खलबली मच गई है। इस पूरे मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाज़ार गर्म है।
52 लाख रुपये की बड़ी धनराशि से जुड़े नोटिस का है पूरा मामला
जस्टिस इरशाद अली की बेंच ने प्रशांत चंद्रा की याचिका जो कि अदालत की अवमानना पर यह पूरा फैसला आया है। इस याचिका में प्रशांत चंद्रा का कहना था कि उन्हें साल 2011-2012 में विभाग की ओर से 52 लाख रुपये के मामले में नोटिस भेजा गया था, जबकि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए अदालत को बताया था कि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से अदा कर दिया था।
अदालत की अवमानना का मामला
प्रशांत चंद्रा की याचिका की सुनवाई के बाद अदालत ने 31 मार्च 2015 को नोटिस और इससे जुड़े सभी आदेशों को रद्द कर दिया था। हालाकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी इनकम टैक्स विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। बाद में मामले की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसे अदालत की अवमानना करार देते हुए डिप्टी कमिश्नर को 7 दिनों की जेल और 25 हज़ार रुपये का जुर्माना अदा करने की सज़ा सुना दी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…