नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो AMU की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। कुछ ही दिनों में फॉर्म जारी होने वाले हैं। जानकारी दे दें कि ज्यादातार कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करना अवश्य होता है। वहीं, सीयूईटी के फॉर्म भी इस महीने के अंत(AMU Admission 2024) तक रिलीज होने वाले है।

खुद का भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है

बता दें कि एएमयू के कुछ कोर्सेस में एडमिशन सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर होता है। हालांकि कुछ कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराती है। इनके लिए भी जल्दी ही निकलेंगे फॉर्म। इस पूरी प्रक्रिया पर अपडेट रहने के लिए समय-समय पर एएमयू(AMU Admission 2024) की वेबसाइट amu.ac.in विजिट करते रहें।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां जा कर अपनी पासवर्ड और लॉगिन आईडी डालें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर मांगी हुई फीस भरें।
  • अब इसको सबमिट कर दें।
  • इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन