Ambedkar University PG Exam 2020: अंबेडकर यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस एग्जाम टाइम टेबल जारी, 6 नवंबर से एग्जाम

Ambedkar University PG Exam 2020: अंबेडकर यूर्निवसिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एंट्रेस एग्जाम 6 नवंबर 2020 से लेकर 8 नवंबर 2020 तक दो फेज में कराएगा। वहीं एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाईजेशन की व्यवस्था पूर्ण रुप से सुनिश्चित की जाएगीं।

Advertisement
Ambedkar University PG Exam 2020: अंबेडकर यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस एग्जाम टाइम टेबल जारी, 6 नवंबर से एग्जाम

Aanchal Pandey

  • November 2, 2020 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Ambedkar University PG Exam 2020: अंबेडकर यूर्निवसिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट एग्जामिनेशन फेस-1 के लिए टाईम टेबल जारी कर दिया हैं। वें अभ्यर्थी जो एग्जाम देना चाहतें हैं यूर्निवसिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2020-21 पोस्ट ग्रेजुएशन एंटरेंस एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड कर लें। दूसरी ओर यूर्निवसिटी द्वारा एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा जो कि एग्जाम सेंटर पर काम आएगा।

अंबेडकर यूर्निवसिटी पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेस एग्जाम 6 नवंबर 2020 से प्रारंभ किए जाएंगे जो कि कोविड की समस्या को देखते हुए 2 फेस में कराए जा रहें हैं। इस बार कोविड-19 की समस्या को देखते हुए एक दिन में तीन से चार स्लॉट्स में एग्जाम कराए जाएगें ताकि अभ्यर्थीयों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखी जा सकें। दूसरी ओर एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी यूर्निवसिटी की आधिकारीक वेबसाइट पर जल्द ही डाली जाएगी इसलिए यूर्निवसिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट रहें।
एग्जाम डेट व समय सीमा
अंबेडकर यूर्निवसिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एंट्रेस एग्जाम 6 नवंबर 2020 से लेकर 8 नवंबर 2020 तक दो फेज में कराएगा। वहीं एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाईजेशन की व्यवस्था पूर्ण रुप से सुनिश्चित की जाएगीं। जानकारी के लिए बता दें कि 6 नवंबर 2020 और 8 नवंबर को 2020 को फर्स्ट स्लॉट में 8:00 से 10:30, सैकंड स्लॉट में 12:30 से 2:30, थर्ड स्लॉट में 4:30 से 6:30 का समय एग्जाम कराने के लिए रखा गया हैं। वहीं दूसरी ओर 7 नवंबर 2020 को चार स्लॉट में एग्जाम कराए जाएगें । फर्स्ट स्लॉट में 8:00 से 10:30, सैकंड में 12:30 से 3:00, थर्ड स्लॉट में 12:00 से 3:00, फार्थ स्लॉट का समय 5:00 से 7:30 रखा गया हैं। इस प्रकार आप अपने एडमिट कार्ड के जरिए जांच लें कि आप का कौनसे स्लॉट में एग्जाम हैं।

एडमिट कार्ड
अंबेडकर यूर्निवसिटी द्वारा एडमिट कार्ड एंट्रेस एग्जाम के दो दिन पहले जारी किया जाएगा जो कि यूर्निवसिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर के जरिए प्राप्त किया जा सकता हैं। वहीं दूसरी एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए यूर्निवसिटी की आधिकारीक वेबसाइट पर बनें रहें। जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड पर आपका रोल नंबर, एग्जाम टाईम, एग्जाम समय सीमा व अन्य जानकारी दी हुई होगी। इस प्रकार एडमिट कार्ड आने पर उसका प्रिंट आउट निकलावकर रख लें ताकि एग्जाम सेंटर पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना आएं।

DU Admission Cut Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ जारी, जानें आखिरी तारीख

CAT Admit Card 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2020 एडमिट कार्ड आज होगा जारी, @iimcat.ac.in पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement